जिस दिन मेरी मौत की खबर मिलेगी तब लोग यही कहेंगे” . बन्दा कभी मिला तो नही था लेकिन पोस्ट अच्छी डालता था।।
Category: व्यंग्य शायरी
दिल ही होता है
दुनियादारी सिखा देती हैं मक्कारियां,,, वर्ना पैदा तो हर कोई साफ़ दिल ही होता है…
बड़प्पन तो देखिये
बड़प्पन तो देखिये उनका हमारी ग़लतियो पर हमी से क्षमा मांगकर कर्ज़दार कर दिया |
इस दुनिया में
इस दुनिया में हर शख्स ने रोज कुछ न कुछ नया माँगा खुदा से…. और…. एक मैं हूँ जो कभी भी तेरे ख्यालों से आगे ही नहीं गया….iii
आज हम उदास
सुनो आज हम उदास हैं और उसकी वजह हमे भी पता नहीं हैं…
सबको खुश रखो।।
अजीब-ओ-गरीब फ़रमाईस की है जमाने ने मुझसे। कहता हैं,सच बोलो,सबको खुश रखो।।।।
उन्हें तोड़ देते हे ।
रिश्ते कभी अपने आप नही टूटते अहंकार , अज्ञान और रवैये उन्हें तोड़ देते हे ।।
बड़ी बात नहीं
ईतर से कपड़ों को महकाना बड़ी बात नहीं …… मज़ा तो तब हैं जब खुशबु आपके किरदार से आये !!!
यूँ मेरे ख़त का
यूँ मेरे ख़त का जबाब आया.. ..लिफाफे में एक गुलाब आया ।
ख़ामोशी से भी
ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं, मैंने देखा है पेड़ों को छाँव देते हुए..