नहीं लेने देंगे सुकून वो मुझको मेरे कफन के बाद भी। वो और दबाते रहेंगे मुझे मेरे दफ़न के बाद भी।
Category: प्यारी शायरी
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों
तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ ऐसा गुमान होता है देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से कि दिल बेईमान होता है।
बच न सका
बच न सका ख़ुदा भी मोहब्बत के तकाज़ों से,एक महबूब की खातिर सारा जहाँ बना डाला|
यूँ सामने आकर
यूँ सामने आकर ना बैठा करो.. सब्र तो सब्र है.. हर बार नहीं होता…
जिसने कभी एक भी
जिसने कभी एक भी कसम ना निभाई मोहब्बत की…!!! वो मुझे बेवफा और मोहब्बत को बेईमान बता गयी|
बहुत याद करता है
बहुत याद करता है हमें कोई। दिल से ये बहम जाता क्यों नहीं।।
छीन लिया जब
छीन लिया जब ज़िन्दगी ने, ख्वाईशो को मुज से। पैर मेरे खुद-ब-खुद, चादर के अंदर आ गये।
ये भी एक अदा है
ये भी एक अदा है उनकी अदावत की। जब जब हमने रोज़ा रखा, उन्होने दावत दी।
बहुत कुछ बदला है
बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में लेकिन अभी भी तुम्हें टूटकर चाहना हम नहीं भूल सके है …
एक बार उसने कहा था
एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना !!!! बस फिर क्या था,तब से मोहब्बत की नज़र से हमने खुद को भी नहीं देखा|