बग़ैर जिसके एक

बग़ैर जिसके एक पल भी गुज़ारा नहीं होता, सितम देखिये वही शख़्स हमारा नहीं होता !!

घटा में छुपके

घटा में छुपके सितारे फ़ना नहीं होते, अँधेरी रात में दिल को दिये बनाके जियो।

ख़ामोशी तेरे मन की

मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा… मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हुआ हालात मेरा…

मीठे बोल बोलिए

मीठे बोल बोलिए , क्योंकि अल्फ़ाज़ों में जान होती है, इन्हीं से आरती, अरदास और इन्हीं से अजान होती है|

बेवजह अब ज़िन्दगी में

बेवजह अब ज़िन्दगी में प्यार के बीज न बोए कोई…!! मोहब्बत के पेड़ हमेशा ग़म की बारिश ही लाते हैं…!!

ऐसा ना हो

ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले, तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर …

किसी के ज़ख्म

किसी के ज़ख्म का मरहम, किसी के ग़म का ईलाज ।। लोगो ने बाँट रखा है मुझे.. दवा की तरह।।

कुछ पन्ने क्या फटे

कुछ पन्ने क्या फटे जिन्दगी की किताब के, . ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया.!!

आँख से दूर न हो

आँख से दूर न हो..दिल से उतर जायेगा… वक़्त का किया है..गुज़रता है गुज़र जायेगा…

बहुत मुश्किल से

बहुत मुश्किल से करता हूँ, तेरी यादों का कारोबार, मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है…

Exit mobile version