कुछ पन्ने क्या फटे जिन्दगी की किताब के, . ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया.!!
Category: प्यारी शायरी
आँख से दूर न हो
आँख से दूर न हो..दिल से उतर जायेगा… वक़्त का किया है..गुज़रता है गुज़र जायेगा…
बहुत मुश्किल से
बहुत मुश्किल से करता हूँ, तेरी यादों का कारोबार, मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है…
आज़मा कर देखना
तुम कभी मोहब्बत आज़मा कर देखना हमसे..!! – हम जिन्दगी से हार जायेंगे मोहब्बत से नही..!!
बड़ा बाजार है
बड़ा बाजार है ये दुनियां, सौदा संभल के कीजिये, मतलब के लिफाफे में बेसुमार दिल मिलते है !!
निकले थे इस आस पे
निकले थे इस आस पे किसी को बना लेंगे अपना , एक ख्वाहिश ने उम्र भर का मुसाफिर बना दिया..
कपड़ों का महकाना
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये…
तुझसे बहुत अनमोल है
तुझसे बहुत अनमोल है रिश्ते मेरे…. दरमियान खामोशी को क्यूँ रख दिया तुमने !!
तुम मेरे दिल में
तुम मेरे दिल में हो…. ये सबको खबर है…क्या वजह है की….बस तू ही बे-खबर है…!!
दूर जा रही हो
दूर जा रही हो मेरी ज़िन्दगी से तो शौक़ से जाओ.. पर याद रखना पीछे मुड़कर देखने की आदत हमारी भी नहीं…!!