अच्छा सुनो! जाना एक काम कर दो !!!! तुम खुद को मेरे नाम कर दो।
Category: प्यारी शायरी
दिल तोड़ के जाने वाले
दिल तोड़ के जाने वाले सुन ! दो और भी रिश्तें बाक़ी हैं एक सांस की डोरी अटकी है एक प्रेम का बंधन बाक़ी है |
दिखावे का प्यार
मेरी शायरियों से तंग आ जाओ, तो बता देना मुझे नफरत सहन कर लेंगे मगर दिखावे का प्यार नही|
इश्क की गहराइयों में
इश्क की गहराइयों में खूबसुरत क्या है, मैं हूँ…तुम हो…कुछ और की जरुरत क्या है..
तिजोरी में छिपा बैठा है।
भूख फिरती है मेरे शहर में नंगे पाँव.. रिज़्क़ ज़ालिम की तिजोरी में छिपा बैठा है।
गर्दन पर निशान
गर्दन पर निशान तेरी साँसों के… कंधे पर मौजूद तेरे हाथ का स्पर्श… बिस्तर पर सलवटें… तकिये पे लगे दाग.. चादर का यूँ मुस्कुराना.. शायद, तुम ख्वाब में आए थे…!
लफ्ज लफ्ज जोड़कर
लफ्ज लफ्ज जोड़कर बात कर पाता हूं उसपे कहते हैं वो कि, मैं बात बनाता हूं….
खामोश सा माहोल
खामोश सा माहोल और बैचन सी करवट हैं, ना आँख लग रही हैं, ना रात कट रही हैं…
क्यों बनाते हो गजल
क्यों बनाते हो गजल मेरे अहसासों की मुझे आज भी जरुरत है तेरी सांसो की
अब ये न पूछना
अब ये न पूछना कि ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ… कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के कुछ अपनी सुनाता हूँ..!!