हजारों हैं मेरे अल्फाज के दिवाने, मेरी खामोशी सुनने वाला कोई होता तो क्या बात थी….
Category: हिंदी शायरी
मुझे बस इतना बता दो.
मुझे बस इतना बता दो. इंतजार करु या बदल जाऊ तुम्हारी तरह.
उसी से पुछ लो उसके इश्क़ की कीमत
उसी से पुछ लो उसके इश्क़ की कीमत ,हम तो बस भरोसे पे बिक गए.
ये मत सोचो तुम छोङ दोगे
ये मत सोचो तुम छोङ दोगे तो हम मर जायेँगे ,वो भी जी रहे है जिनको तेरी खातिर हमने छोङा था .
तुमने मजबूर किया
तुमने मजबूर किया हम मजबूर हो गये ,तुम बेवफा निकले हम मशहूर हो गये .
हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला
हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला जो दिया,हँस के वो कहने लगे रात गई बात गई.
दबे होंठों को बनाया है सहारा अपना
दबे होंठों को बनाया है सहारा अपना…. सुना है कम बोलने से बहुतकुछ सुलझ जाता है….???
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
उससे दुरी बनाये रखता भी तो कैसे रखता
उससे दुरी बनाये रखता भी तो कैसे रखता, ए दोस्त… . . मैं जन्मजात चरसी और वो, गोल्डफ्लैक सी लड़की.
बड़ा ही खामोश सा
बड़ा ही खामोश सा अँदाज है तुम्हारा….. ? समझ नही आता फिदा हो जाऊँ या फनाह हो जाऊँ….. ~❤?