तुझ से दूर रह कर मोहब्बत बढती जा रही है

तुझ से दूर रह कर मोहब्बत बढती जा रही है क्या कहूँ… केसे कहूँ… ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैँ…..!!

इश्क़ में ऐसी करामत नहीं देखी हमने

इश्क़ में ऐसी करामत नहीं देखी हमने, रु ब रु यार हो….और होश में दीवाना रहे…!!!

कट ही जाता है दिन तुम्हारे बगैर

कट ही जाता है दिन तुम्हारे बगैर, हाँ ज़रा रात तंग करती है…!!!

कुछ लफ्जों को बहकाया महकाया

कुछ लफ्जों को बहकाया महकाया, फिर भी तेरी खुबसुरती बयां न हुई…!!!

मेरे लिए वो एक पल ही काफी है

मेरे लिए वो एक पल ही काफी है जिसमे तुम शामिल हो, उस पल से ज्यादा तो ज़िन्दगी की ख्वाहिश ही नहीं मुझे…

कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को

कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को .. !! जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे .. !!

उसकी मोहब्बत का सिलसिला

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था अपना भी ना बनाया और किसी और का होने भी ना दिया ।

यह सुबह का मंजर भी

यह सुबह का मंजर भी कयामत सा हसीन है.. तकिया है कही.. जुल्फे कही.. खुद वो कही है..

थी हर इक बात

थी हर इक बात, जिस बात से बात वो भी भुलानी पड़ी

कभी कभी वजह भी दे दिया करो

मशवरा तो देते रहते हो कि खुश रहा करो, कभी कभी वजह भी दे दिया करो

Exit mobile version