सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो ;मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है.
Category: हिंदी शायरी
उसकी दर्द भरी आँखों ने
उसकी दर्द भरी आँखों ने, जिस जगह कहा था अलविदा,आज भी वही खड़ा है दिल, उसके आने के इंतज़ार में.
ये इश्क़ भी बड़ी ना मुराद चीज़ है
ये इश्क़ भी बड़ी ना मुराद चीज़ है., उसी से होता है जो किसी और का होता है
बरबाद कर देती है मोहब्बत
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को ,क्योंकि इश्क हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता .
तुम्हें कितनी मोहब्बत है
तुम्हें कितनी मोहब्बत है, मुझे मालूम नहीं मगर, मुझे आज भी लोग, तेरी क़सम दे कर मनवा लेते है
छोड़ दिया हमने उसका दीदार करना
छोड़ दिया हमने उसका दीदार करना हमेशा के लिए ,‘दोस्त’ जिसको प्यार की कदर ना हो उसे मुड़ मुड़ के क्या देखना .
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी, पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी.
वो तो Medical Science पर
वो तो Medical Science पर लडकियों का जोर नहीं चलता वरना , वे तो Dispirin भी लेने जायें तो कहे – “भैया , इसमें और कोई color दिखाओ ना .
वक़्त जरूर लगा ..
वक़्त जरूर लगा ..पर मैं संभल गया… क्यों की… में ठोकरों से गिरा था… किसी की नज़रो से नहीं…!! ?
सच सुनने से ना जाने क्यों कतराते है
सच सुनने से ना जाने क्यों कतराते है लोग, तारीफ चाहे झूठी हो सुनकर खूब मुस्कुराते है लोग