उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे, हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं !
Category: शायरी
दिल तैयार ही नही होता
कमबख्त दिल तैयार ही नही होता उसे भूलने के लिए, मैं उसके आगे हाथ जोडता हूँ वो मेरे पैर पड़ जाता हैं,.,!!
सुरमे की तरह
सुरमे की तरह मुझको हालात ने पीसा है… तब जाके चढ़ा हूँ मैं लोगों की निगाहों में…
काश वो आये
काश वो आये और देखकर ये कहे मुझसे.. हम मर गये है क्या जो इतने उदास रहते हो..
हल्की हल्की बातें की हैं
जब से तूने हल्की हल्की बातें की हैं…. तबियत भारी भारी सी रहती है……
अगर अच्छे नहीं थे
जब मिलोगे किसी और से गैरो की दुनिया मे तो मान जाओगे, अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम
कतरा कतरा मेरे
कतरा कतरा मेरे हलक को तर करती है, मेरी रग रग में तेरी मुहब्बत सफर करती है !!
अजीब हो गए है
अजीब हो गए है आज कल के रिश्तें, आवाज़ हम न दें तो बोलते वो भी नही !!
इश्क़ का रंग
इश्क़ का रंग और भी गुलनार हो जाता है……!! जब दो शायरो को एक दूसरे से प्यार हो जाता है……!!
एक कहानी के सिवा
ज़िंदगी एक कहानी के सिवा कुछ भी नहीं लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं|