कुछ कदम हम चले… कुद कदम तुम चले… फर्क सिर्फ इतना रहा, हम चले तो फासला घटता गया, और तुम चले तो फासला बढ़ता गया…
Category: प्यार शायरी
ख्वामखाह ही बदनाम है
ज़हर तो ख्वामखाह ही बदनाम है, नज़र घुमा कर देख लो, इस दुनिया में, शक्कर से मरने वालों की तादाद …….बेशुमार हैं !!
ना दिल से होता है
ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है, यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है, पर प्यार करके प्यार ही मिले, ये इत्तेफाक किसी किसी के साथ होता है…
आप ने नजर से
आप ने नजर से नजर जब मिला दी, हमारी जिंदगी झूम कर मुस्कुरा दी, जुबां से तो हम कुछ भी ना कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी।
जिसकी तलाश है
जिसकी तलाश है उसको पता भी नहीं, हमारी चाहत को उसने समझा ही नहीं, हम पूछते रहे क्या उसे प्यार है, उसने कहा हमें पता ही नहीं।
अतीत अपने आप को
अतीत अपने आप को क्यों दोहराता है मिल कर कोई फिर क्यों खो जाता है जिंदगी भर साथ रहने का वादा क्यों किया जब तुम्हें सिर्फ बिछड़ना ही आता है|
फिर गलत फहमी में
फिर गलत फहमी में डाल कर चल दिये अब जाते जाते मुस्कराना जरुरी था क्या….
आखों में भी चमक आ जाए..!!
जीवन को इतना शानदार बनाओ, कि आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए..!!
एक नींद है
एक नींद है जो लोगों को रात भर नहीं आती, और एक जमीर है जो हर वक़्त सोया रहता है।
पत्थर लिए हर मोड़ पे
पत्थर लिए हर मोड़ पे कुछ लोग खड़े हैं इस शहर में कितने हैं मिरे चाहने वाले|