इन्सानियत की रौशनी

इन्सानियत की रौशनी गुम हो गई कहाँ… साये हैं आदमी के मगर आदमी कहाँ..

फ़ुटपाथ पर सोने

फ़ुटपाथ पर सोने वाले हैरान हैं आती-जाती गाड़ियों से… कम्बख़्त जिनके पास घर हैं…वो घर क्यूँ नहीं जाते…

लाख रख दो

लाख रख दो रिश्तों की दुनिया तराजु पर… सारे रिश्तों का वज़न बस आधा निकलेगा… सब की चाहत एक तरफ़ हो जाए फिर भी… माँ का प्यार नौ महीने ज्यादा निकलेगा…

जीने का सलिका

जीने का सलिका सिखा दिया तूने . . . अब आंसू भी निकलते है तो मुस्कान के साथ

रोड किनारे चाय

रोड किनारे चाय वाले ने हाथ में गिलास थमाते हुए पूछा…… “चाय के साथ क्या लोगे साहब”? ज़ुबाँ पे लव्ज़ आते आते रह गए “पुराने यार मिलेंगे क्या”?

मेरे साथ बैठ के

मेरे साथ बैठ के वक़्त भी रोया एक दिन। बोला बन्दा तू ठीक है …मैं ही खराब चल रहा हूँ।

तेरे मिलने से कुछ

तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई, कुछ भी नहीं था पास मेरे, जिंदगी से मुलाकात हो गई.

फूल थे गैर की किस्मत

फूल थे गैर की किस्मत में अगर ऐ जालिम, तूने पत्थर ही फेंक के मुझे मारा होता।

शायरी से इस्तीफा दे

शायरी से इस्तीफा दे रहा हूँ साहब….. किसी बेवफा ने फिर वफ़ा का वादा किया है ।

तुझे याद कर लूँ

तुझे याद कर लूँ तो मिल जाती है हर दर्द से राहत … लोग यूँ ही हल्ला मचाते है कि दवाइयाँ महँगी हैं …..

Exit mobile version