by pyarishayri - जिंदगी शायरी, दर्द शायरी, दोस्ती शायरी, प्यार शायरी, बेवफा शायरी, मौसम शायरी, लव शायरी, वक़्त शायरी, वक्त-शायरी - May 25, 2017तुम्हारे जाने के बादतुम्हारे जाने के बाद सुकून सेसो नहीं पाया कभी.मेरी करवटों में रेगिस्तान साखालीपन पसरा रहता हैजब तुम पास होते हो तो कोईशिकायत नहीं होती किसी से भी.