जब से जुदा हुये है

जब से जुदा हुये है उनसे हम ।
दिल ने हमारा धड़कना छोड़ दिया ।।
दीवाने कुछ ऐसे थे उनके प्यार में की ।
उनके जाने के बाद होटों ने मुस्कुराना छोड़ दिया ।

खामोश बैठे हैं

खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं;
और ज़रा सा हंस लें तो लोग
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है…

छोड़ दिया है

छोड़ दिया है हमने..तेरे ख्यालों में जीना,
.
अब हम लोगों से नहीं..लोग हमसे इश्क करते हैं |