कर्ज़े चुका दूं

सबके कर्ज़े चुका दूं मरने से पहले, ऐसी मेरी नियतं हैं,

मौंत से पहले तूं भी बता दे ज़िन्दगी, तेरी क्या किमत हैं.”.

कुछ सालों बाद

कुछ सालों बाद ना जाने क्या होगा,
ना जाने कौन दोस्त कहाँ होगा…
फिर मिलना हुआ तो मिलेगे यादों में,
जैसे सूखे हुए गुलाब मिले किताबों में.

मिल जाता है

सुना है सब कुछ मिल जाता है खुदा कि दुआ से ,

मिलते हो अब खुद या मांग लू तुम्हें खुदा से ?

मुझे भी आता है

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है।

उन्हे कैसे समझाऊ की एक ख्वाब अधुरा है मेरा…
वरना जीना तो मुझे भी आता है.