मनुष्य के स्वभाव

सुधरना-बिगडना मनुष्य के स्वभाव पर निर्भर करता है

ना की माहौल पर l

रामायण में दो पात्र हैं
विभीषण और कैकयी !

ंविभीषण रावण के राज्य में रह कर के भी नही बिगडा

और

कैकयी राम के राज्य में रहकर भी नही सुधरी l

अपना नया इतिहास

अपनी जमीन, अपना नया आसमान खुद पैदा करुगा
मांगने से ऐसी ज़िंदगी कब मिलती है
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर…

देखने का नजरिया

देखने का नजरिया

सही होना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे स्कूल की पहली घंटी से

नफरत होती है पर वही घंटी जब दिन की आखरी हो तो सबसे

प्यारी लगती है…

जीत नहीं सकते

जीवन में हर जगह हम

जीत चाहते हैं सिर्फ
फूलवाले की दूकान ऐसी है,
जहाँ हम कहते हैं

कि हार चाहिए क्यों कि हम भगवान से जीत नहीं सकते.