लौट जाती है

लौट जाती है , हर शिकायत लबों पे आ कर मेरी
जब बडे मासूम से वो कहतें हैं ,ऐसा मत कहो ना !!

किसी ने पूछा

किसी ने पूछा कौन याद आता है,
अक्सर तन्हाई में,
हमने कहा कुछ पुराने रास्ते,
खुलती ज़ुल्फे और बस दो आँखें