कहा से लाए

कहा से लाए हम अपनी बेगुनाहों का सबूत,
दिल दिमाग़ नज़र सब तो तुम्हारी केद में हे..

उन आँखो की

उन आँखो की दो बुंदो से समुन्दर भी हारे होंगे,
जब मेहंदी वाली हाथों ने मंगलसूञ उतारे होंगे..

दिल टुटने पर

दिल टुटने पर भी जो शख्स आपसे शिकायत तक न करे,
उससे ज्यादा मोहब्बत आपको कोई और नहीं कर सकता..