भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान होता है लेकिन
.यह जरुरी नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चले
इसलिए आप अपने रास्ते खुद चुनिए”
“क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता…
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान होता है लेकिन
.यह जरुरी नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चले
इसलिए आप अपने रास्ते खुद चुनिए”
“क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता…
तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह,
.
जो गिर कर सीप में
इक दिन मोती बन गयी…..
तकाज़ा मौत का है और मैं हूँ।
बुजुर्गों की दुआ है और मैं हूँ॥
उधर दुनिया है और दुनिया के बंदे।
इधर मेरा खुदा है और मैं हूँ॥
बोले गए शब्द ही एसी चीज है जिसकी वजह से इंसान,
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है !!
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे|
ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं…
अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना…!
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तूम ही हो…
तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह,
.
जो गिर कर सीप में
इक दिन मोती बन गयी….
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है, और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते|
उसने पुछा जिंदगी किसने बरबाद की हैं
.
हमने उंगली उठाई और अपने ही दिल पे रख दी..!!