यह आरजू नहीं

यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम….

न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम….

जिसको जितना याद करते हैं;…

उसे भी उतना याद आयें हम…..

भाग्य रेखाओं में

भाग्य रेखाओं में तुम कहीं भी न थे
प्राण के पार लेकिन तुम्हीं दीखते !
सांस के युद्ध में मन पराजित हुआ
याद की अब कोई राजधानी नहीं
प्रेम तो जन्म से ही प्रणयहीन है
बात लेकिन कभी हमने मानी नहीं
हर नये युग तुम्हारी प्रतीक्षा रही
हर घड़ी हम समय से अधिक बीतते ।
भाग्य रेखाओं में…

हम सब बड़े हो गए

ज़िन्दगी के ब्लैक बोर्ड पर अनगिनत पेँसिलोँ को

घिसते और रबर के बुरादे को झाड़ते हुए….
कितने सपने सजाते और मिटाते हम सब बड़े हो गए….