आज हालात देखकर

बचपन में एक पत्थर तबियत से ऊपर
उछाला था कभी…!
.
.
आज हालात देखकर लगता है
.
.
कहीं वो “ऊपर-वाले” को तो नहीं लग
गया…!!

बचपन में जब

बचपन में जब चाहा हँस लेते थे,
जहाँ

चाहा रो सकते थे.
अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए,
अश्कों को तनहाई ..

इस बनावटी दुनिया में

इस बनावटी दुनिया में

कुछ सीधा सच्चा रहने दो,
तन वयस्क हो जाए चाहे, दिल तो बच्चा रहने दो,
नियम कायदो

की भट्टी में पकी तो जल्दी चटकेगी,
मन की मिट्टी को थोडा सा तो गीला, कच्चा रहने दो|