माना कि तुम

माना कि तुम गुफ़्तगू के फन में माहिर हो
वफ़ा के लफ्ज़ पे अटको तो हमें याद कर लेना….

नज़र को नज़र की

नज़र को नज़र की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर

ना लगे आपको देखा है बस उस नज़र से

जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…