ये सच है

ये सच है की वो मेरी जिंदगी है,
और ये भी तो सच है की जिंदगी का कोई
भरोसा नहीं !!

बुरा हो वक्त

बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आंखे दखाने लगते हैं,
अमीर के घर भूल कर भी मत जाना,
हर एक चीज की कीमत बताने लगते है।

मैं तो फिर भी

मैं तो फिर भी इंसान हूँ,बहक जाना फितरत में शामिल है मेरी

हवा भी उसको छूने के बाद देर तक नशे में रहती है|