बहुत पुख़्ता मिज़ाज है वो शख्श।
याद रखता है,कि याद नहीं करना…
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
बहुत पुख़्ता मिज़ाज है वो शख्श।
याद रखता है,कि याद नहीं करना…
यूँ असर डाला है मतलब-परस्ती ने दुनियाँ पर कि…
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं, कोई काम होगा
यूँ असर डाला है मतलब-परस्ती ने दुनियाँ पर कि…
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं, कोई काम होगा.!!!
करूँ क्या मै फरियाद अपनी ज़ुबो से ,
गिरे टूटकर बिजलियो आसमां से ,
मै अश्क़ों मे सारे जहॉ को बहा दूँ ,
मगर मुझको रोने की आदत नही हैं|
मुद्दत हुई है बिछड़े हुए अपने-आप से…
देखा जो आज तुम को तो हम याद आ गए|
किसी ऐसे को ज़िंदा रख के दिखा जिसकी परवाह क़ुदरत ना करे…
और किसी ऐसे से मुहब्बत कर के दिखा जो बदले में मुहब्बत ना करे|
गुर्बत ने मेरे बच्चो को तहजीब सिखा दी
सहमे हुए रहते हैं शरारत नही करते |
सोचा था उस से बिछडेंगे तो मर जायेंगे हम
जानलेवा खौफ था बस, हुआ कुछ भी नही|
हम को टालने का शायद तुम को सलीक़ा आ गया है
बात करते तो हो लेकिन , अब तुम अपने नहीं लगते |
ला तेरे पैरों में मरहम लगा दूँ ऐ दोस्त
मेरे दिल को ठोकर मारने से चोट तो आई होगी