उसके रूठने की

उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, सोंच लो .. फ़िर मैं बात नही करूंगी।

मैं तुझमें ही

मैं तुझमें ही छुप छुप के तेरी आँखें पढता हूँ….
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा जैसे मैं करता हूँ|