मौजूदगी बयाँ करता है।

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया;
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता;
कुत्ते भौंकते हैं अपने जिंदा होने का एहसास दिलाने के लिए;
मगऱ जंगल का सन्नाटा शेर की मौजूदगी बयाँ करता है।

मफलर उलझ गया

देखो तो इक पहाड़ से

कंकड़ उलझ गया
जोशो जुनून से ये दिलावर उलझ गया
हिम्मत को

उसकी आप भी अब दाद दीजिए
लाखों के सूट बूट से मफलर

उलझ गया