आदते बुरी नही

आदते बुरी नही हमारी
बस थोडे शौक उँचे है
वर्ना किसी ख्वाब की इतनी औकात नही,
की हम देखे और वो पूरा ना हो
हम बादशाहो के बादशाह है,
इसलीए गुलामो जैसी हरकते नही,
नोटो पर फोटो हमारा भी हो सकता,
पर लोगो की जेब मे रहना हमारी फीतरत नही

ऐसा भी नहीँ है

ऐसा भी नहीँ है कि, ..
मैँ जिँदगी नही जिया हुँ . . . .

मैने भी उङाई है पॉलिथीन, …
तेज़ आँधी मेँ धागा बाँधकर . . .

मौजूदगी बयाँ करता है।

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया;
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता;
कुत्ते भौंकते हैं अपने जिंदा होने का एहसास दिलाने के लिए;
मगऱ जंगल का सन्नाटा शेर की मौजूदगी बयाँ करता है।