हम आईना हैं

हम आईना हैं, आईना ही रहेंगे
फ़िक्र वो करें
जिनकी शक्लो में कुछ
और
दिल में कुछ और है!

मुद्दतों बाद इक ख़ुशी का

मुद्दतों बाद इक ख़ुशी का पता मिला है मुझे,
वो जो कहीं बहुत दूर था आज मिला है मुझे,
उसके इस अनकहे एहसास में डूबा रहा हूँ मैं,
वो जब अश्क लिये आँखों में गले मिला है मुझे..

कुछ तहखानों में

कुछ तहखानों में चाह कर भी अँधेरा भरा नहीं जा सकता
यकीन न आये तो चले आओ मुझमें….
मेरे शब्दों का पीछा करते हुए …..
मध्यम आंच में चाँद सुलगा रखा है|