नींदों ही नींदों में उछल पड़ता है,
रात के अँधियारे में चल पड़ता है!
मन से है वो बड़ा ही नटखट चंचल,
जिस किसी को देखा मचल पड़ता है!
ऐ नींद ! ज़रा देर से आया करो,
रात को भी काम में खलल पड़ता है!
कभी रहते थे जहाँ राजा-रानियाँ,
वहाँ जालों से अटा महल पड़ता है!
उसका वास्ता रहा सदैव गरमी से,
आदतन कभी-कभार उबल पड़ता है!
रात को नई ख़ुशी के इंतज़ार में,
सवेरा होते ही वह निकल पड़ता है!