बिमार की चाहत है

बिमार की चाहत है,
जख्म के भरने की।
जख्म की ख्वाहिश है,
बिमार के मरने की॥
दोनो भी जुनून से,
खेल रहे जुआ।
मसल देगी तकदीर को,
आपकी दुआ॥

जिंदगी तो अपने ही तरीके से

जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है….

औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।

सुबहे होती है , शाम होती है

उम्र यू ही तमाम होती है ।

कोई रो कर दिल बहलाता है

और

कोई हँस कर दर्द छुपाता है.

क्या करामात है कुदरत की,

ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है

और मुर्दा तैर के दिखाता है…