ज़माने के काम

हम सायादार पेड़ ज़माने के काम आये
जब सूखने लगे तो जलाने के काम आये

तलवार की नयाम कभी फेंकना नहीं
मुमकिन है दुश्मनों को डराने के काम आये

कच्चा समझ के बेच न देना मकान को
शायद कभी ये सर को छुपाने के काम आये।

जीने की लिए

जीने की लिए जैसे एक मुस्कुराहट ही काफी है
मरने की लिए वैसे ही एक गम की काफी है
कभी कभी एक गम पर एक मुस्कान ही काफी है
उसी तरह अगर मुस्कान अगर गम से पिछड़ जाए
वो गम उसे वहां ले जाता है जहाँ उसे नही जाना चाहिए|