बच्चों की हथेली

बस्ता बचपन और कागज़ छीन कर
तुमने बच्चों की हथेली बेच दी
गाँव में दिखने लगा बाज़ारपन
प्यार सी वो गुड़ की भेली बेच दी

मोहलत लेकर आयेंगे

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे कोशिश यही रहेगी तुझे ना सताएँगे

ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार ना

मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे