गुमान न कर

इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ” ऐ बेखबर ”

शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।….।

उचाईओ पर चढ़ कर

सफलता की उचाईओ पर चढ़ कर,
अहंकार कभी भी मत करना।।
क्योंकि ढलान हमेशा,
ऊपर से ही शुरू होता है।।।

डर मुझे भी लगा

डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर.

जिसमें मतभेद के किले ढह जाएं

क्या ऐसा भूकंप नहीं आ सकता,

जिसमें अहम टूट जाए,
जिसमें मतभेद के किले ढह जाएं,
जिसमें घमंड चूर चूर हो जाए,
जिसमें गुस्से के पहाड़ पिघल जाए,

जिसमे नफरत हमेशा के लिए दफ़न हो जाये,
यदि ऐसा भूकंप आए तो
…. दिल से स्वागत है