हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!
बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोना ही सफलता है
वह व्यक्ति सफलता की कीमत कभी नही समझ सकता, जो कभी असफल नही हुआ ।
वह व्यक्ति सफलता की कीमत कभी नही समझ सकता, जो कभी असफल नही हुआ ।
सिर्फ मोहब्त ही ऐसा खेल है जो सिख जाता है वही हार जाता है..!!
किसी का ठुकराना भी अच्छा है
ओकात का तो पता चलता है ……
गलतफेहमियो के सिलसिले इस कदर है आज कल …
कि जेल से छूटा देशद्रोही भी समझता है कि मै क्रन्तिकारी हूँ…
गुमनाम हैं वो शख्स जो शहीद हो गए,
नारे लगाने वाले यहाँ मशहूर हो गये….
ख्वाबो में भी फरार होना मुमकिन है,मेरे बिस्तर पर बेड़िया रख दो…
आएंगे हम याद तुम्हे एक बार फिर से..
जब तेरे अपने फ़ैसले तुझे सताने लगेंगे !!
पसंद हे मुझे उन लोगो से हारना
जो मेरे हारने की वज्ह से
पहली बार जीते हो