हम तो मशहुर थे

हम तो मशहुर थे अपनी तनहाइयों के लिए ,
मुद्तों बाद किसी ने पुकारा है,
एक पल तो हम रुक कर सोचने लगे,
कया यही नाम हमारा है ?

कदम रुक से गए

कदम रुक से गए आज फूलो को बिकता देख,
वो अक्सर कहा करते थे की प्यार फूलो जैसा होता हें…

गगन तेरे लिए हूं

गगन तेरे लिए हूं मैं जमी मेरे लिए है तू।
हकीकत और ख्वाबों में ख़ुशी मेरे लिए है तू।

जमाना बेरहम है पर हकीकत जान ले ये भी,
बना तेरे लिए हूं मैं बनी मेरे लिए है तू।