लोग कहते हैं

लोग कहते हैं कि समझो तो खामोशियां भी बोलती हैं,
मैं अरसे से खामोश हूं और वो बरसों से बेखबर….

आग लगाना मेरी

आग लगाना मेरी फ़ितरत में नहीं..,
पर लोग मेरी सादगी से ही जल जाये…
उस में मेरा क्या क़सूर…!!

एक उम्र है

एक उम्र है जो तेरे बगैर
गुजारनी है.,

और एक लम्हा है जो तेरे बगैर
गुजरता नहीं……….