लोग कहते हैं

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं

मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता…!!
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता…!!
इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती
अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं मिलता…!!

उसी की बात से है

काबे में रहो या काशी में
निस्बत तो उसी की ज़ात से है,

तुम राम कहो कि अल्लाह कहो
मतलब तो उसी की बात से है”..

दिल से ज्यादा

दिल से

ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
लेकिन सबसे ज्यादा लापता

लोग यहाँ से ही होते है…॥

कतरा-कतरा हम

कतरा-कतरा हम यू ही जिया करते है…,

ऐ जिंदगी…,

वक़्त ने मारा है हम को…,
फिर भी वक़्त की क़दर किया करते है…!!