कल रात मौत आयी

कल रात मौत आयी थी
गुस्से मेँ बोली
“जान ले लुंगी तेरी.. ”

मैने भी कह दिया:
जिस्म ले जाओ, .

“जान” तो
“दोस्तों” के पास हैं..!!

कौन कहता है

कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता… वह
सिर्फ होठो की मुस्कान देखता है… दिल का दर्द नहीं…!!

दिल पे लगती है

जिनके दिल पे लगती है चोट
वो आँखों से नही रोते.
जो अपनो के ना हुए, किसी के नही होते,
मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया है,
की सपने टूट जाते हैं
पर पूरे नही होते.