बिन बात के ही

बिन बात के ही रूठने की आदत है,

किसी अपने का साथ पाने की चाहत है. . .

आप खुश रहें, मेरा क्या है,

मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है. . .

वो जब अपने हाथों की

वो जब अपने हाथों की लकीरों में मेरा नाम ढूँढ कर थक गये
सर झुकाकर बोले, लकीरें झूठ बोलती है तुम सिर्फ़ मेरे हों……….

इस दिल में

इस दिल में और कांटे चुभने से पहले,
ज़रा एक बार देख लो, कितना कांटे पहले ही

चुभा चुकी है ये दुनिया, तेरा ये काँटा कही आखरी न हो…..

कल रात मैंने

कल रात मैंने अपने सारे ग़म,
कमरे की दीवार पर लिख डाले,
बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही…