उसकी तनहाई का इलाज

उसकी तनहाई का इलाज नहीं मिलेगा
जिससे किसी का मिजाज नहीं मिलेगा ।
.
जीना होगा कुछ तो दुनिया के मुताबिक
अपने हिसाब का तो रिवाज नहीं मिलेगा।
.
ख्वाहिशों का नशा, इक उम्र तक ठिक हैं
उम्र निकलने पर कामकाज नहीं मिलेगा।
.
सजानी चाहिए, मजबूरियों से भी जिंदगी
जब तक मनचाहा सा साज नहीं मिलेगा।
.
आजमा लेना चाहिए जिंदगी को भी वर्ना
आखिरी वक्त सुनाने को राज नहीं मिलेगा।

ना कलम ना दवात

ना कलम ना दवात न कोई सलेट लेना ,
मुझेलिखने को बस तुम मुट्ठी भर रेत लेना ,
हवाओं में फिर रेज़ा रेज़ा बिखरुंगी मैं,
बाहों में भर कर तुम फिर तुम मुझे समेट लेना ……

ये अलग बात है

ये अलग बात है की दिखाई न दे मगर शामिल जरूर होता है,
खुदकुशी करने वाले का कोई न कोई कातिल जरूर होता है !!❗❗❗

मुस्कुराते पलको पे

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं, जहाँ किसी ने कहा था,
कि ठहरो हम अभी आते हैं..