किसी ने पूछा

किसी ने पूछा कौन याद आता है,
अक्सर तन्हाई में,
हमने कहा कुछ पुराने रास्ते,
खुलती ज़ुल्फे और बस दो आँखें

मुझे नही खबर

मुझे नही खबर कि तुम्हारी जिन्दगी में वो कौन सा पल है…..???
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिन्दगी का हर इक पल.
सिर्फ तुम्हारे लिए है|

जिस घर में

जिस घर में प्रेम होता हैं
उस घर में
सफलता और धन चलकर
आते है
अपना ग्रुप भी एक घर हैं, प्रेम बनाये रखे|