बहा के आंसू

बहा के आंसू कल रात माँगा था उसे

मगर अफ़सोस

फरिश्तो ने कहा शर्त-ए-कबुलियत ये है की दुआ दोनों तरफ से हो

किसी ने पूछा

किसी ने पूछा तुम्हारी सबसे बड़ी “गलतफहमी” क्या थी…

मैँने हँसकर कहा की उस पर विशवास करना।

माँग रही थी

माँग रही थी कामवाली

बाई थोड़े ज्यादा पैसे
बहू ने थोड़ा प्यार दिखाकर

अपनी सास को गाँव से बुला लिया…