सोचा ना था

सोचा ना था ज़िंदगी ऐसे फिर से मिलेगी जीने के लिये,
आँख को प्यास लगेगी अपने ही आँसू पीने के लिये…!!!

तुम ये ग़लत

तुम ये ग़लत कहते हो कि मेरा कुछ पता नहीं है

तुमने ढूँढा ही नहीं मुझे ढूँढ ने की हद तक

फिर से सूरज

फिर से सूरज लहूलुहान समंदर में गिर पड़ा,
दिन का गुरूर टूट गया और फिर से शाम हो गई .

जिसे अपना चाँद

मैं जिसे अपना चाँद समझता था…
उसने मोहल्ले के आधे से ज्यादा लड़के अंतरिक्ष यात्री बना रखे थे।

जब मैं डूबा

जब मैं डूबा तो समंदर को भी हैरत हुई ……
कितना तन्हा शख़्स है, किसी को पुकारता भी नही…..