इंसान को बोलना

इंसान को बोलना सीखने में दो साल लगते हैं,
लेकिन कोनसा लफ्ज़ कहाँ बोलना है,

ये सीखने में पूरी ज़िन्दगी गुजर जाती है|

मुझे मालूम है

मुझे मालूम है मेरी किस्मत में

नहीं हो तुम लेकिन ..।

मेरे मुकद्दर से छुपकर

मेरे एक बार हो जाओ ..।