अगर शक है

अगर शक है मेरी मोहब्बत पे तो दो चार गवाह बुला लो,हम आज, अभी, सबके सामने, ये जिन्दगी तेरे नाम करते है..

दो गज से ज़रा

दो गज से ज़रा ज़्यादा जगह देना कब्र में
मुझे….

कि किसी की याद में करवट बदले बिना मुझे
नींद नहीं आती…..

मैं लिखता हुं

मैं लिखता हुं सिर्फ दिल बहलाने के लिए….
वर्ना
जिसपर प्यार का असर नही हुआ
उस पर अल्फाजो का क्या असर होगा..