प्यार का मतलब तो नहीं मालूम मुझे,
मगर जब जब तुझे देखूँ
दिल धङकने लगता है…!!!
Category: लव शायरी
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई ,
तो फिर दर्द का हिसाब क्यों रखूं ?
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से,
कि जिसने तुम्हे देखा भी नही,
उसने भी तेरी तारीफ कर दी…!!!
जो दिल के आईने में हो वही हे प्यार के काबिल
जो दिल के आईने में हो वही हे प्यार के काबिल ,
वरना दिवार के काबिल तो हर तस्वीर होती हे ।
बेशक तुमहे गुस्सा करने का हक हे मुजपे
बेशक तुमहे गुस्सा करने का हक हे मुजपे.
पर नाराजगी मे ये मत भुल जाना की
हम बहुत प्यार करते हे तुमसे।
कितनी मासूम होती है ये दिल की धड़कनें
कितनी मासूम होती है ये दिल की धड़कनें,
कोई सुने ना सुने ये खामोश नही रहती..
दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो..
दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो..
इन्तजार उसका.. जिसको एहसास तक नहीं…!!
ये बारिश भी तुम सी है!
ये बारिश भी तुम सी है,
जो थम गई तो थम गई।।
जो बरस गई तो बरस गई,
कभी आ गई यूँ बेहिसाब।।
कभी थम गई बन आफताब,
कभी गरज गरज कर बरस गई ।।
कभी बिन बताये यूँ ही गुज़र गई
कभी चुप सी है कभी गुम सी है
ये बारिश भी सच… तुम सी है…!!
प्यार करता हूँ !
प्यार करता हूँ इसलिए
“फिकर” करता हूँ,
नफरत करूँगा तो
“जिकर” भी नहीं करूँगा,
ये मत पूछो कि तुम मेरे क्या लगते हो…
ये मत पूछो कि तुम मेरे क्या लगते हो…
दिल के लिए धङकन जरूरी है,और मेरे लिए तुम…