ना जाने कितनी बार अनचाहे किया है सौदा सच का,
कभी जरुरत हालात की थी और कभी तकाज़ा वक़्त का|
Category: प्यार
ज़रूरतों ने उनकी
ज़रूरतों ने उनकी, कोई और ठिकाना ढूंढ लिया शायद,
एक अरसा हो गया, मुझे हिचकी नहीं आई|
आज मेरे किरदार मे…
चन्द खोटे सिक्के जो खुद कभी चले नही बाजार मे…
वो भी कमिया खोज रहे है आज मेरे किरदार मे…
दीवाने होना चाहते हैं
सब इक चराग़ के परवाने होना चाहते हैं…
अजीब लोग हैं दीवाने होना चाहते हैं|
छोटा मत समझना
एकबात याद रखना कभी किसी को छोटा मत समझना।
छोड़ दिया सबको
छोड़ दिया सबको बिना वजह तंग करना,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो उसे अपनी याद क्या दिलाना !!
कब लोगों ने
कब लोगों ने अल्फ़ाज़ के पत्थर नहीं फेंके
वो ख़त भी मगर मैंने जला कर नहीं फेंके
ठहरे हुए पानी ने इशारा तो किया था
कुछ सोच के खुद मैंने ही पत्थर नहीं फेंके
इक तंज़ है कलियों का तबस्सुम भी मगर क्यों
मैंने तो कभी फूल मसल कर नहीं फेंके
वैसे तो इरादा नहीं तौबा शिकनी का
लेकिन अभी टूटे हुए साग़र नहीं फेंके
क्या बात है उसने मेरी तस्वीर के टुकड़े
घर में ही छुपा रक्खे हैं बाहर नहीं फेंके
दरवाज़ों के शीशे न बदलवाइए नज़मी
लोगों ने अभी हाथ से पत्थर नहीं फेंके|
एक नया दर्द
एक नया दर्द एक नया दाग़ मेरे सीने में छोड़ देती है…
रातें अक्सर मेरे कमरे की दहलीज़ पर ही दम तोड़ देती है|
छोड़ देते है
छोड़ देते है लोग रिश्तें बनाकर….
जो कभी ना छूटे वो साथ हूँ मैं|
दूर – दूर भगते फिरें
दूर – दूर भगते फिरें, जो हैं ख़ासम – ख़ास।
सभी व्यंजनों की हुई, गायब आज मिठास।।