हो ना जाए

हो ना जाए हुस्न की शान में गुस्ताख़ी कहीं
मेरी जान तुम चले जाओ तुम्हे देखके प्यार आता है|

इबादत की खुशबू

इबादत की खुशबू पहुँचे तुम तक अपने यकीन का
इम्तिहान कर दूँ
आज मैं अपने अश्क को गंगा और इश्क को कुरान कर दूँ |