लफ़्ज़ों पे वज़न

लफ़्ज़ों पे वज़न रखने से नहीं झुकते मोहब्बत के पलड़े साहिब… हलके से इशारे पे ही ज़िंदगियां क़ुर्बान हो जाती हैं….

जानता था की

जानता था की वो धोखा
देगी एक दिन पर चुप रहा..
.
क्यूंकि उसके धोखे में जी
सकता हूँ पर उसके बिना नहीं…

जिससे प्यार करो

जिससे प्यार करो ,उसे अगर पा लिया जाये तो इसे किस्मत कहते है,
और जो किस्मत में नही है फिर भी उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है…..!!!

सबने खरीदा सोना

सबने खरीदा सोना, मैने एक सुई खरीद ली, सपनों को बुनने जितनी डोरी खरीद ली।
शौक- ए- जिन्दगी कुछ कम किये, फिर सस्ते में ही सुकून-ए-जिन्दगी खरीद ली।।