उससे खफा होकर भी देखेंगे एक दिन,
कि उसके मनाने का अंदाज़ कैसा है..
Tag: हिंदी शायरी
जो फायदा उठाया हैं।
अपने लुटने का मुझको रंज नहीं, गम अगर है तो सिर्फ इतना,मेरे किरदार की शराफत से उसने जो फायदा उठाया हैं।
मैं क़तरा हो के भी
मैं क़तरा हो के भी तूफ़ाँ से जंग लेता हूँ
मुझे बचाना समुंदर की ज़िम्मेदारी है|
मामूली नही है हम…
कभी तो खर्च कर दिया करो..
खुद को मुझ पर…
तसल्ली रहें..
मामूली नही है हम….
मैं शैतान हूँ
मैं शैतान हूँ
कम से कम तब,
जब तुम मेरे सामने भगवान
बनने की कोशिश करो
गैरों से पूछती है
गैरों से पूछती है तरीके निजात के
अपनों की साजिशों से परेशान जिन्दगी|
हंसने की दुआ दी है …
ये कैसी कसक बांके मेरे दिल को लगा दी है
मैंने रो रो कर तुम्हे हंसने की दुआ दी है …
मैं इस तलाश में
मैं इस तलाश में बरसों से सो नहीं पाया
के मेरी नींद न जाने कहाँ पे रखी है|
तुम बदले तो
तुम बदले तो मजबूरियाँ थी…
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए…!
मेरी बातों से
मेरी बातों से कुछ सबक़ भी ले ..मेरी बातों का कुछ बुरा भी मान ..