किसी की खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ कर
दो,
लेकिन इतना भी नहीं कि उसको खुदा कर
दो|
Tag: शायरी
जी चाहता है
जी चाहता है देखा करू तुझ को बार बार
जी भरता नही है मेरा इक बार देख कर
कैसे नादान है
कैसे नादान है हम लोग ..
दुख आता है तो अटक जाते है ।
सुख आता है तो भटक जाते है ।
बदला पाने की
बदला पाने की इच्छा रहित जो भलाई की गई है,
वह समुद्र की तरह महान है…!!!
शेर शिकार दबे पांव
शेर शिकार दबे पांव बगैर आहट ही करता है भरोसा और धेर्य रखना जरूरी है…!!!
ये सोचना ग़लत है
ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं।
चल ओ रे मांझी
चल ओ रे मांझी तू चल ।
अपनी राहों को बनाके एक कश्ती हर पल
न दे के हवाला की क्या होगा यहाँ कल
कुछ अधूरी ख्वाईशो मे भर और बल
कभी उन्हें अपना बना,उनके रंगों मे ढल
युही हर मोड़ हर शहर हर डगर
मुसलसल कर कुछ तू यु पहल
चल ओ रे मांझी तू चल ।
वो कहानी थी
वो कहानी थी, चलती रही,
मै किस्सा था, खत्म हो गया…!!!
आज पास हूँ
आज पास हूँ तो क़दर नहीं है तुमको,
यक़ीन करो टूट जाओगे तुम मेरे चले जाने से|
मैंने कब तुम से
मैंने कब तुम से मुलाकात का वादा चाहा,
मैंने दूर रहकर भी तुम्हे हद से ज्यादा चाहा|